ट्राइसिटी पंचकूला में पहली बार लाइव इटैलियन डाइक्लीन स्टुडिओ खुला है । इसकी खासियत यह है की ये ईको फ्रेंडली है, इसमें इस्तमाल होने वाले केमिकल विदेशो से मंगवाऐ जाते है जो कपड़ो और आपके ड्राई क्लिनिंग की वस्तु के लिए बिलकुल भी नुक्शानदायक नहीं है। पंचकूला में खुले इस नए ड्राईक्लीन स्टूडियो जिसका नाम ड्राईग्रीन है, बड़ी संख्या में लोग अपने घर बैठे इस तकनीक का लाभ ले रहे हैं। इसकी खास बात यही है ये स्टूडियो लाइव है मतलब आप घर बैठे एंड्राइड अप्प, वेबसाइट या सीधे कॉल करके अपने ड्राई क्लीनिंग की वस्तुओ की जानकारी दे सकते है और इस स्टूडियो की तरफ से आपके घर से सामान उठाने और छोड़ कर जाने की सुविधा है। ज्यादतर ड्राई क्लीनिंग स्टूडियो कपड़ो की ड्राई क्लीनिंग के लिए पेट्रोल इस्तमाल में लाते हैं, जो कपड़ो के लिए हानिकारक होता है। लेकिन इस स्टूडियो में फ्रांस व जर्मनी से खास तोर पर मंगवाई हुई सामग्री का इस्तमाल होता है जो बिलकुल आर्गेनिक यानि ईको फ्रेंडली है।
पंचकूला और पूरी ट्राइसिटी में इसकी लोकप्रियता का कारण ये भी है की लोगो को इस सुविधा के लिए स्टूडियो जाने की जरूरत नहीं पड़ती। ग्राहक घर बैठे अपने कपड़े घर मंगवा सकता है या फिर धुलाई के लिए इस स्टूडियो में भेज सकता है । और इस स्टूडियो के रेट भी आपके महंगे कपड़ो के लिए बिलकुल कम है। इस ड्राईग्रीन नामक स्टूडियो में आप अपने सोफों से लेकर जूतों तक और भी घर के अन्य सामान जिनको क्लीनिंग की आवश्य्कता है जैसे कारपेट, ब्लेजर,गाउन, सोफे, आपके महंगे शूज और बैग इत्यादि सामान को भेज सकते है। और साथ में अगर आपको अपने कपड़ो पे रफ्फू और स्टीम आयरन जैसी सुविधा की भी जरूरत है तो बस आपको अपने मोबाइल फ़ोन से एक कॉल करनी है या फिर अप्प और वेबसाइट से लॉगिन करना है। साथ ही इस स्टूडियो में आपके सामान की कस्टमाइज्ड पैकिंग की जाती है और जरूरतमंद कपड़ो के साथ जर्मन हेंगर मुफ्त में दिए जाते है।
वेबसाइट: www.drygreen.in
कॉल: +91-9136400003, +91-9136500003
DSS 406, Sector- 8, Panchkula